ओपीडी में लटका मिला ताला, सीएमओ हुए खफा

जागरण संवाददाता, बिलरियागंज (आजमगढ़) : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके तिवारी ने बिलरियागंज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 07:10 PM (IST)
ओपीडी में लटका मिला ताला, सीएमओ हुए खफा
ओपीडी में लटका मिला ताला, सीएमओ हुए खफा

जागरण संवाददाता, बिलरियागंज (आजमगढ़) : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके तिवारी ने बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी में ताला लटका मिलने पर डाक्टरों व कर्मचारियों को जमकर लताड। एक्स-रे रूप में कुत्ते सोते देख सीएमओ भड़क गए और टेक्नीशियन को चेतावनी दी। इस दौरान कई अनुपस्थित डाक्टरों का वेतन भी रोकने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व दंत रोग विशेषज्ञ के ओपीडी में ताले लटके हुए थे और तीनों डाक्टर अनुपस्थित थे। इस पर सीएमओ ने उन विभाग के डाक्टरों को गैरहाजिरी लगाने का आदेश दिया। इसके बाद सीएमओ ने जब लैब टेक्नीशियन रूम का निरीक्षण किया। साथ ही टेक्नीशियन इंद्रकेश यादव को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद एक्स-रे रूम पहुंचे तो वहां ²श्य देखकर हत्प्रभ रह गए। एक्स-रे रूम खुला हुआ था और उसमें दो कुत्ते सो रहे थे। इसे देख सीएमओ ने एक्सरे टेक्नीशियन पूजा मौर्या को लताड़ा और अनुपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। सीएमओ ने वैक्सीन की जानकारी लेते हुए कर्मचारियों को वैक्सीन का प्रयोग करने वाले मरीजों का नाम व मोबाइल नंबर लेने को कहा। इसके बाद अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला शौचालय बंद होने पर नाराजगी जताई।

chat bot
आपका साथी