टिकट घोषित नहीं, होने लगी दावेदारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Oct 2017 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 30 Oct 2017 06:35 PM (IST)
टिकट घोषित नहीं, होने लगी दावेदारी
टिकट घोषित नहीं, होने लगी दावेदारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद व नगर निकाय की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे दिन सोमवार को भी संबंधित तहसील मुख्यालयों पर नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया जारी थी लेकिन किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल द्वारा पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई लेकिन टिकट मिलने से पूर्व कुछ दावेदारों ने अपने को पार्टी का संभावित प्रत्याशी बताते हुए नामांकन पत्र खरीदे। उधर, सामाजिक संगठनों व निर्दल दावेदारों की भी संख्या बढ़ती जा रही है।

नगर पालिका परिषद आजमगढ़ (अनारक्षित सीट) के लिए दो प्रमुख पार्टी के एक-एक दावेदारों में एक ने एक और दूसरे ने दो सेट में नामांकन पत्र लिए। इन पार्टियों में बसपा व भाजपा का नाम चर्चा में रहा। बसपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व पार्टी के कद्दावर पदाधिकारी दावेदार के साथ दिखे लेकिन अभी टिकट की घोषणा के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। बताया कि जल्द ही जानकारी मिल जाएगी। उधर, भाजपा, सपा व कांग्रेस में भी संभावित दावेदारों को लेकर अभी मंथन ही चल रहा है। हालांकि नामांकन पत्र लेने वाले दावेदारों में सपा का कोई नाम अभी सामने नहीं आया है। बहरहाल नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। अब इंतजार है तो नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर के अलावा नगर निकायों में अध्यक्ष पद के दावेदारों के पार्टी स्तर पर नाम की घोषणा करने की।

chat bot
आपका साथी