बच्चों को अभी तक नहीं बंटे स्वेटर, जूते व मोजे

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : वर्तमान सरकार ने घोषणा की थी कि तमाम परिषदीय स्कूलों व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 09 Nov 2017 09:28 PM (IST)
बच्चों को अभी तक नहीं बंटे स्वेटर, जूते व मोजे
बच्चों को अभी तक नहीं बंटे स्वेटर, जूते व मोजे

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : वर्तमान सरकार ने घोषणा की थी कि तमाम परिषदीय स्कूलों व अनुदानित मदरसों व विद्यालयों के बच्चों को एक स्वेटर, दो जोड़ी मो•ो और एक जोड़ी जूता कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नवंबर माह में मुफ्त दिया जाना है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही अभी तक स्वेटर, मोजे व जूते वितरित नहीं किए। इससे योजनाएं या तो भ्रष्टाचार का शिकार हो जाती हैं या फिर समय से लागू नहीं हो पातीं।शिक्षा क्षेत्र सठियांव अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कुल 47 जूनियर हाई स्कूल, 95 प्राइमरी स्कूल जबकि अनुदानित मदरसों की संख्या छह व स्कूलों की संख्या छह बताई जाती है। इनमें अध्ययनरत ह•ारों छात्र-छात्राओं को अब तक स्वेटर, मोजे व जूते उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी भी दे दी और बजट में करोड़ों रुपये भी पास हो गए। इसके बावजूद अधिकारी व कर्मचारी उदासीन हैं। ठंडी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। ऐसे में अभिभावकों का कहना है कि सरकार घोषणाएं तो कर देती है, लेकिन घोषणा को मूर्तरूप देने वाले उसी के अधिकारी और कर्मचारी घोर लापरवाही बरतते हैं। इससे योजनाएं या तो भ्रष्टाचार का शिकार हो जाती हैं या फिर समय से लागू नहीं हो पातीं। अभिभावकों ने मांग किया है कि सरकारी फरमान के मुताबिक जल्द से जल्द बच्चों को स्वेटर, मोजे व जूते उपलब्ध कराये जायें, ताकि बच्चों को ठड से बचाया जा सके।

-------------------

वर्जन :::

हमें स्वेटर, मोजा व जूता की कोई जानकारी नही हैं। इसके बारे में उच्चाधिकारी ही बता पाएंगे।

क्षमाशंकर पांडेय, खंड शिक्षा अधिकार, सठियांव।

chat bot
आपका साथी