मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त महिला सहित सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आगामी दिनों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 06:42 PM (IST)
मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त महिला सहित सात गिरफ्तार
मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त महिला सहित सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आगामी दिनों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों एवं मादक पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान जारी है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब और गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त महिला कारोबारी समेत सात लोग गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से 45 लीटर शराब व सवा किलोग्राम गांजा तथा 41 शीशी नकली शराब बरामद की गई।

शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के सिकरौरा गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लिप्त किरन देवी पत्नी हरिकेश चौहान को गिरफ्तार कर उसके घर से 15 लीटर शराब बरामद किया। इसी क्रम में शहर के बदरका क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के समीप पुलिस ने सवा किलोग्राम गांजा के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में अतुल कुमार निवासी मोहल्ला कुंदीगढ़ तथा दिलशाद अहमद निवासी स्थानीय मोहल्ला अनंतपुरा कोलघाट बताए गए हैं। सरायमीर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के खरेवां मोड़ के पास एक व्यक्ति को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया शराब कारोबारी सुभाष जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत अब्बोपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में दीदारगंज थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम क्षेत्र के करुई गांव स्थित पिपरौला मोड़ के पास दस लीटर शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में महाबल यादव व रमेश दोनों स्थानीय निवासी बताए गए हैं। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम जगदीशपुर निवासी गयादीन सोनकर को 41 शीशी नकली शराब के साथ पकड़ा। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी