मोहब्बतपुर गांव में ही बनेगा विश्वविद्यालय

जागरण संवाददाता अमिलो (आजमगढ़) मोहब्बतपुर गांव में प्रस्तावित विश्वविद्यालय की जमीन का स्थलीय निर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 04:42 PM (IST)
मोहब्बतपुर गांव में ही बनेगा विश्वविद्यालय
मोहब्बतपुर गांव में ही बनेगा विश्वविद्यालय

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़): मोहब्बतपुर गांव में प्रस्तावित विश्वविद्यालय की जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने ग्रामीणों से कहा कि यहां निर्माण में कोई समस्या नहीं समझ में आ रही है। विश्वविद्यालय का निर्माण यहीं पर कराया जाएगा। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे।

कहा कि विश्वविद्यालय की भूमि का अधिग्रहण होने के बाद इसे इधर-उधर करने की जो साजिश चल रही है उससे मुख्यमंत्री को अवगत कराकर विश्वविद्यालय का निर्माण इसी भूमि पर करवाने का प्रयास करेंगे। बताया कि जिले के लिए शासन से नोडल अधिकारी भी बनाएं हैं, जो जनपद में मौजूद हैं। नोडल अधिकारी पूर्व में यहां पर कमिश्नर रह चुके है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा की विश्वविद्यालय की भूमि का पूरा विवरण लिखकर नोडल अधिकारी से मिलें। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पदाधिकारी सहजानंद राय एक लेटर बनाएंगे जिसमें लालगंज व आजमगढ़ सदर जिलाध्यक्ष अपना हस्ताक्षर करेंगे। इस पत्र को मुख्यमंत्री से मिलकर सौंपा जाएगा। आरोप लगाया विश्वविद्यालय को इधर से उधर करने की साजिश सपा के एक बड़े नेता के स्तर से की जा रही है। इस साजिश को सफल नहीं होने दूंगा।

इस अवसर पर गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री सहजानंद राय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, अशोक कुमार पांडेय, अरविद सिंह, दिवाकर सिंह, स्वतंत्र कुमार मुन्ना सिंह, पराग यादव, सुरेश जायसवाल, सीताराम यादव, दुर्गविजय यादव, विनोद सिंह, देवेंद्र सिंह, डा. सुजीत भूषण, राकेश गांधी, अनुज सिंह, रामेश्वर सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी