कोरोना से मृत शिक्षकों की सूची में नाम नहीं होने से बेचैनी

जागरण संवाददाता अजमतगढ़ (आजमगढ़) कोरोना से मृत शिक्षकों की सूची में नाम न होने से शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:29 PM (IST)
कोरोना से मृत शिक्षकों की सूची में नाम नहीं होने से बेचैनी
कोरोना से मृत शिक्षकों की सूची में नाम नहीं होने से बेचैनी

जागरण संवाददाता, अजमतगढ़ (आजमगढ़): कोरोना से मृत शिक्षकों की सूची में नाम न होने से शिक्षक परिवार की बेचैनी बढ़ गई है। क्षेत्र के मेघई खास गांव के दीपचंद प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर पर प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल, रानी की सराय में ड्यूटी लगी थी।परिवार वालों के अनुसार ड्यूटी से लौटने के बाद कोरोना हो गया। इलाज के दौरान 29 अप्रैल को वाराणसी लेकर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद परिवार में दो अन्य लोगों की भी मौत हुई। किसी कारण से तहसील क्षेत्र के मृत अध्यापकों की सूची में इनका नाम न आने से दीपचंद की पत्नी सोनमती देवी ने उपजिलाधिकारी सगड़ी के यहां गुहार लगाई है। उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने आश्वासन दिया कि पत्रावली की जांच कराकर शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी