गन्ना तौल में किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए घटतौली

-प्रशासन सख्त -निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने को वसूली में 100 से 150 फीसद हो वृद्धि -बड़े बकाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:51 PM (IST)
गन्ना तौल में किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए घटतौली
गन्ना तौल में किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए घटतौली

-प्रशासन सख्त :::

-निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने को वसूली में 100 से 150 फीसद हो वृद्धि

-बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर सुनिश्चित हो वसूली की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय कर वसूली और राजस्व विभाग की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वसूली 100 से 150 फीसद की वृद्धि करना सुनिश्चित करें। बाटमाप के अधिकारियों को निर्देश दिए गन्ना तौल में किसी भी दशा में घटतौली नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कोर्ट को चलाना सुनिश्चित करें। कोर्ट में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। किसी भी कोर्ट में वाद लंबित नहीं रहना चाहिए। कम वसूली पर असंतोष व्यक्त किया। कहा कि बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर वसूली कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। तामिला तिथि के बाद कार्रवाई मे तेजी लाएं। दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों का तत्काल सत्यापन सनिश्चित कर लिया जाए। गिरे मकानों का सत्यापन कर पात्र व्यक्तियों को आवास एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। लेखपालों के साथ बैठकर गिराने वाले मकानों का भी सर्वे कर लिया जाए जिससे कोई धन हानि एवं जन हानि न होने पाए। कहा कि कुम्हारी कला एवं मत्स्य पट्टा किया जाना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी