अंबारी में यू आकार की रेलवे क्रासिग बनी मुसीबत

जागरण संवाददाता अंबारी (आजमगढ़) अंबारी के माहुल रोड पर यू आकर में बनाई गई रेलवे क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:32 PM (IST)
अंबारी में यू आकार की रेलवे क्रासिग बनी मुसीबत
अंबारी में यू आकार की रेलवे क्रासिग बनी मुसीबत

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): अंबारी के माहुल रोड पर यू आकर में बनाई गई रेलवे क्रासिग बाजारवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। हर रोज जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को क्रासिग के पास ट्रक खराब होने और तीन ट्रेनों के आवागमन के चलते लोगों को दो घंटे तक परेशान होना पड़ा। हर कोई यू आकार की क्रासिग को समस्या का कारण बता रहा है।

दीदारगंज रोड रेलवे क्रासिग अंबारी को लगभग चार साल पहले यू आकार में मोड़ दिया गया। पहले यह क्रासिग माहुल रोड पर सीधी थी। लोगों को इतने बड़े जाम से जूझना नहीं पड़ता था। सोमवार को माहुल रोड पर गढ्ढे में ट्रक की कमानी टूट गई। उसी समय सुबह नौ से 10 बजे के बीच तीन ट्रेनों का संचालन भी हुआ। तीन बार क्रासिग बंद हुई। इस दौरान अंबारी चौक से माहुल रोड पर भीषण जाम लग गया।जब जाम चौक से शाहगंज रोड की तरफ बढ़ने लगा तो पुलिस की नींद खुली। मौके पर पहुंची पुलिस भी घंटे भर जाम को खोलने को जूझती रही। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि क्रासिग को यू आकर में मोड़ने का कारण आज तक समझ में नहीं आया।क्षेत्र के वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, दयाशंकर मौर्य, शकील अहमद, अच्छेलाल, दीपक कुमार, कृष्ण मुरारी, बलबीर सिंह, रविन्द्र यादव आदि ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी