अनियंत्रित कार की टक्कर से दो युवकों की मौत

- हादसा - सिधारी थाना क्षेत्र के सादी की सराय गांव के निकट हुई घटना - घायल व्यक्ति जिला अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:35 PM (IST)
अनियंत्रित कार की टक्कर से दो युवकों की मौत
अनियंत्रित कार की टक्कर से दो युवकों की मौत

- हादसा

- सिधारी थाना क्षेत्र के सादी की सराय गांव के निकट हुई घटना

- घायल व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती, कार चालक गिरफ्तार जागरण संवाददाता बलरामपुर, (आजमगढ़) : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है। पीड़ित परिवार के लोगों को हादसे की भनक लगी तो कोहराम मच गया। सिधारी पुलिस केस दर्ज कर हादसे की वजह जानने में जुट गई है।

रानी की सराय थाना क्षेत्र के रुदरी गांव निवासी 22 वर्षीय ईश्वर राजभर पुत्र श्यामलाल मालगाड़ी के रैक से सीमेंट उतारने का काम करते थे। वह रविवार की शाम सात रेलवे स्टेशन पर दिहाड़ी करके बाइक से घर लौट रहे थे। सिधारी क्षेत्र के सादी की सराय गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जबरदस्त हादसे में ईश्वर की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग रहा था कि कुछ दूर जाने पर ममरखापुर गांव निवासी साइकिल सवार विजय कुमार पुत्र छांगुर और रामजीत को टक्कर मार दी। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं। जबरदस्त हादसे में विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुरी तरह जख्मी रामजीत को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो हादसों के बाद चालक का स्टेयरिग से नियंत्रण छूटा तो कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा भिड़ी। पुलिस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी