पोखरी की नापी के दौरान दो पक्ष भिड़े, चार घायल

= रंजिश - पैमाइश के दौरान नहीं थी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल - अहरौला थाना क्षेत्र के च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 08:43 PM (IST)
पोखरी की नापी के दौरान दो पक्ष भिड़े, चार घायल
पोखरी की नापी के दौरान दो पक्ष भिड़े, चार घायल

= रंजिश

- पैमाइश के दौरान नहीं थी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

- अहरौला थाना क्षेत्र के चकबेरमा गांव की घटना, लोग स्तब्ध

जागरण संवाददाता, अहरौला (आजमगढ़): अहरौला थाना क्षेत्र के चकबेरमा गांव में बुधवार को पोखरी की भूमि की नापी करने पहुंची राजस्व टीम के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए।

गांव में पोखरी की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार बूढ़नपुर के आदेश पर राजस्व टीम पहुंची थी।राजस्व टीम के लोगों ने शिकायतकर्ता और आरोपित पक्ष को बुलाया।दोनों पक्षों के सामने नापी शुरू हुई, तो दोनों पक्ष कहासुनी करने लगे।एक-दूसरे पक्ष की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया।देखते ही देखते मामला पूरी तरह से गंभीर हो गया।

इसमें शिकायतकर्ता पक्ष के उपेंद्र पांडेय (40), जयचंद पांडेय (62), जबकि आरोपित पक्ष के हरिश्याम पांडेय (45), उनकी पत्नी गायत्री देवी (40) घायल हो गईं।

इस दौरान वहां पुलिस की व्यवस्था नहीं थी। मारपीट के घंटे भर बाद पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है।विवाद के बाद नापी करने पहुंची राजस्व टीम लौट गई।

chat bot
आपका साथी