पोखरे की सफाई को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़ ) बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर गांव में सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:04 PM (IST)
पोखरे की सफाई को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चार गिरफ्तार
पोखरे की सफाई को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़ ) : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर गांव में सोमवार की सुबह पोखरे की सफाई व खोदाई के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी- डंडे से मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिग कर दी गई। संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पंचायत मित्र की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर गांव निवासी अवनीश राय पुत्र रविद्र नाथ राय उसी गांव के ग्राम पंचायत मित्र हैं। गांव में मनरेगा के तहत पोखरे की तीन दिन से सफाई व खोदाई का कार्य करवा रहे थे। सोमवार को चौथे दिन आखरी दिन का कार्य हो रहा था कि गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने पहुंचकर कहा कि पोखरी को और गहरा न करो, हमारा चक व बांस की खूंटी है, जिससे हमारा नुकसान हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि विपक्षी पोखरे की सफाई व खोदाई रोकने लगे। इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। दोनों पक्षों में ईंट, लाठी-डंडे चलने लगे। तभी एक पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से दूसरे पक्ष के रवींद्रनाथ राय, खुशी घायल हो गईं। वहीं लाठी-डंडे से राजेंद्र राय, वैभव राय बृजेश, सुमित्रा जख्मी हो गईं। घायलों को स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। शहर कोतवाल केके गुप्त ने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से पूछताछ की। एसपी ग्रामीण सिद्वार्थ ने बताया कि घायल पक्ष की ओर से ग्राम पंचायत मित्र अवनीश राय की तहरीर पर केदार राय, उनके पुत्र अरविद राय, प्रवीण राय, शोले राय, दीपांश राय, अर्पित राय, अंकित राय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित केदार राय, अरविद, प्रवीण व शोले राय को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी