हाईटेंशन तार टूटने से दो गुमटियां व ठेला राख

जागरण संवाददाता मेंहनगर (आजमगढ़) क्षेत्र के घिनहापुर (शंभूनगर) चट्टी पर मंगलवार को पू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 06:02 PM (IST)
हाईटेंशन तार टूटने से दो गुमटियां व ठेला राख
हाईटेंशन तार टूटने से दो गुमटियां व ठेला राख

जागरण संवाददाता, मेंहनगर (आजमगढ़) : क्षेत्र के घिनहापुर (शंभूनगर) चट्टी पर मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे हाईटेंशन तार स्पार्किंग के साथ टूटकर गिरा तो दो गुमटियां व एक ठेला आग की चपेट में आकर राख हो गए। इससे हजारों का नुकसान हुआ, लेकिन उस समय आपूर्ति चालू रहने से आग बुझाने का साहस कोई नहीं कर सका। सुखद यह कि उस समय आसपास मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।

कुछ लोगों ने सबस्टेशन कम्हरिया फोन कर सप्लाई बंद कराई, लेकिन तब तक कुछ नहीं बचा था। चट्टी पर पिलखुवां निवासी दयायादव जो ठेला पर समोसा-टिकिया, भिटकासों के विजयबहादुर यादव पान की दुकान करते थे, जबकि रेंडा गांव के मुस्तफा ने गुमटी में साइकिल के पा‌र्ट्स की दुकान खोली थी। बाजार वासियों का कहना है कि क्षेत्र में जगह-जगह तार जर्जर हो गए हैं। कई बार शिकायत भी की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। सबस्टेशन कम्हरिया के अवर अभियंता सत्येंद्र गौड़ ने घटना से अनिभिज्ञता जताई लेकिन कहा कि यदि तार टूटा है तो इसकी मरम्मत कर पुन: सप्लाई चालू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी