जीयनपुर व मेंहनगर में तीन कंबाइन हार्वेस्टर सीज

-एनजीटी सख्त - मशीन में नहीं लगा था एसएमएस और जीपीएस सिस्टम -देवापार व कम्हरिया में धान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:07 PM (IST)
जीयनपुर व मेंहनगर में तीन कंबाइन हार्वेस्टर सीज
जीयनपुर व मेंहनगर में तीन कंबाइन हार्वेस्टर सीज

-एनजीटी सख्त :::

- मशीन में नहीं लगा था एसएमएस और जीपीएस सिस्टम

-देवापार व कम्हरिया में धान की कटाई करते समय कार्रवाई

- जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर अधिकारियों ने पकड़ा

जागरण टीम, आजमगढ़: फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर शासन सख्त हो गया है। बिना एसएमएस सिस्टम और जीपीएस सिस्टम लगाए कंबाइन हार्वेस्टर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार को प्रशासन ने तीन कंबाइन हार्वेस्टर सीज किया। डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर तहसील सगड़ी के एसडीएम गौरव कुमार ने दो और तहसील मेंहनगर की तहसीलदार गरिमा रानी ने एक कंबाइन हार्वेस्टर को पकड़ा और थाने में सीज करा दिया। रौनापार प्रतिनिधि: जीयनपुर कोतवाली के देवापार में दो कंबाइन हार्वेस्टर से धान की कटाई की जा रही थी। सूचना मिलते ही एसडीएम पहुंचे और विधिक कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा के साथ दोनों मशीनों को कोतवाली भेजा। मालिकों से संबंधित कागजात मांगे गए हैं। मेंहनगर प्रतिनिधि: तरवां थाना के कम्हरिया गांव में धान की कटाई कर रही बिना एसएमएस एवं जीपीएस सिस्टम लगे कंबाइन हार्वेस्टर को राजस्व निरीक्षक संतोष कुशवाहा, एसआइ नरेंद्र विक्रम सिंह, बीटीएम राणा संग्राम सिंह और तकनीकी सहायक विनय पाल ने लिखित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। चेतावनी दी गई कि ऐसी कार्रवाई आगे भी की जाएगी। कंबाइन हार्वेस्टर के मामले में जिम्मेदार किसी प्रकार की लापरवाही न करें।

chat bot
आपका साथी