उपभोक्ताओं का फुंक रहा टीवी, इंवर्टर, इंजीनियर मौन

जागरण संवाददाता बिलारमऊ (आजमगढ़) खानजहापुर चौक पर एक ही विद्युत पोल के ऊपर 11 हजार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:07 PM (IST)
उपभोक्ताओं का फुंक रहा टीवी, इंवर्टर, इंजीनियर मौन
उपभोक्ताओं का फुंक रहा टीवी, इंवर्टर, इंजीनियर मौन

जागरण संवाददाता बिलारमऊ (आजमगढ़) : खानजहापुर चौक पर एक ही विद्युत पोल के ऊपर 11 हजार की हाईटेंशन लाइन व नीचे एलटी (लो टेंशन) लाइन गई हुई है। दोनों विद्युत तारों में दूरी कम होने के कारण तेज हवा बहने पर दोनो एक-दूसरे से सटकर स्पार्क करते हैं। ऐसी स्थिति में विद्युत उपभोक्ताओं का इंवर्टर, पंखा, फ्रिज, कूलर इत्यादि विद्युत उपकरण आए दिन जल जाते हैं। इससे लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। आए दिन की मुश्किल से परेशान इलाकाई लोगों ने बरईपुर उपकेंद्र पर शिकायत भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। बा•ार के लोगों का कहना है कि इंजीनियर सिर्फ बिल वसूली और एफआइआर कराना जानते हैं। उनको जनता की जरूरत, परेशारियों से कोई लेना देना नहीं है। दोनो विद्युत तारों को ठीक नहीं किया गया तो उपभोक्ता तो बर्बाद हो जाएंगे। उपभोक्ताओं में साहेब राम, राजेश, काले, अशरफ, पवन, राहुल, सुरेन्द्र, अच्छेलाल अनिल इत्यादि ने बताया कि हमारा तो हजारों रुपये का नुकसान हो चुका है। यहीं नहीं विभाग समय रहते नहीं चेता तो कभी बड़ी घटना भी घट सकती है।

chat bot
आपका साथी