एक ही रात तीन स्थानों पर ताला तोड़ चोरी की कोशिश

जागरण संवाददाता माहुल (आजमगढ़) अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में गुरुवार की रात चो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:56 PM (IST)
एक ही रात तीन स्थानों पर ताला तोड़ चोरी की कोशिश
एक ही रात तीन स्थानों पर ताला तोड़ चोरी की कोशिश

जागरण संवाददाता, माहुल (आजमगढ़) : अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में गुरुवार की रात चोरों ने तीन स्थानों पर ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की लेकिन कोई सामान नहीं ले जा सके। आसपास के लोगों की नींद खुल गई और एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार था।

चोर सबसे पहले बाजार के मुख्य चौक पर स्थित मोहन मोदनवाल के मिठाई के कारखाने का ताला तोड़कर उसमें गए लेकिन वहां उन्हें ले जाने लायक कुछ नहीं मिला। उसके बाद पवई रोड स्थित कुरैशी चौक पर नायब पुत्र लाडले के मकान का ताला तोड़ा। उस समय लाडले का परिवार मकान को बंद कर कस्बा स्थित दूसरे मकान में सोने चला गया था। चोरों ने कमरे में रखे तीन बड़े बॉक्स और आलमारी का ताला चटका दिया और कपड़े आदि को फेंककर कीमती सामान को खंगालना शुरू किया लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। उसके बाद दिल्ली में रह रहे असद अली के मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर घुसे और तीन कमरों का ताला तोड़कर कपड़े, जेवरात व नकदी आदि को समेट लिया। चोर अभी उस घर से निकल रहे थे कि आहट सुन आसपास के लोग जाग गए और चोरों को दौड़ा लिया। खुद को घिरता देख चोर सामान छोड़कर भागने लगे, लेकिन लोगों ने एक पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी। बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शैलेष यादव पकड़े गए चोर को बाइक के साथ थाने ले गए। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया चोर सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर का रहने वाला है।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि किसी ने तहरीर नहीं दी है। पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी