समर्थन में निकली तिरंगा रैली

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में नगर के पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज से 51 मीटर तिरंगे के साथ रैली निकाली गई। रैली पटेल कॉलेज से प्रारंभ होकर नगर के बरन चौक दुर्गा चौक बब्बर चौक केशरी चौक शांति चौक रामपूजन चौक होते हुए पुन कालेज पर समाप्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:53 PM (IST)
समर्थन में निकली तिरंगा रैली
समर्थन में निकली तिरंगा रैली

जासं, अतरौलिया (आजमगढ़) : नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में नगर के पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज से 51 मीटर तिरंगे के साथ रैली निकाली गई। रैली पटेल कॉलेज से प्रारंभ होकर नगर के बरन चौक, दुर्गा चौक, बब्बर चौक, केशरी चौक, शांति चौक, रामपूजन चौक होते हुए पुन: कालेज पर समाप्त हुई। रैली में पटेल इंटर कालेज, आर्य शिशु मंदिर, दयानंद बाल मंदिर के छात्र, बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता सहित अध्यापकों के साथ नगर की जनता ने भी हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया। मुख्य वक्ता विहिप गोरक्ष प्रांत के सह मंत्री शैलेंद्र सिंह तोमर रहे। देश की रक्षा व अखंडता के लिए निकाली गई रैली का उद्देश्य था कि लोगों को सीएए के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। इसमें गौरव रघुवंशी, दिनेश सिंह, अजित सिंह, प्रमोद सोनकर, विशाल मोदनवाल, शिवकुमार अग्रहरि, रामू सिंह, महेश सोनी, पप्पू पांडेय, उत्कर्ष, धर्मेन्द्र आदि रहे। अध्यक्षता भाजयुमो के जिला महामंत्री संतोष पांडेय व संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक वैभव चौरसिया ने किया। 

chat bot
आपका साथी