विकास प्राधिकरण के कार्यों में पारदर्शिता आवश्यक

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम उनके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:40 PM (IST)
विकास प्राधिकरण के कार्यों में पारदर्शिता आवश्यक
विकास प्राधिकरण के कार्यों में पारदर्शिता आवश्यक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम उनके कार्यालय सभागार में (आजमगढ़ विकास प्राधिकारण) एडीए की 16वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें 14वीं बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में एडीए सीमा पर मुख्य मार्गों आजमगढ़-वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर, आजमगढ़-फैजाबाद, आजमगढ़-मऊ, आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग का सर्वे कर वहां पर स्वागत व प्रवेश द्वार बनाने के लिए स्थल चयन, डिजाइन, आगणन, वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट में संशोधन, वाह्य विकास शुल्क की दरों में वृद्धि सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

एडीए सचिव को निर्देश दिए कि नक्शे नियमानुसार ही पास किए जाए। लेकिन यह ध्यान रखा जाए कि अनावश्यक रूप से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह भी निर्देश दिए कि नक्शा पास कराने के लिए आवेदन के समय ही आवेदक को सारी बारीकियां और औपचारिकताएं बता दी जाएं। चालू वित्तीय वर्ष में नक्शा स्वीकृत कराने के लिए आनलाइन प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। अवगत कराया गया कि 39 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें कुछ निस्तारित हो गए हैं। शेष के संबंध में विभागों से एनओसी प्राप्त होने के बाद निर्णय लिया जाएगा। निर्देश दिया कि एनओसी देने वाले विभागों और बिल्डर्स के साथ बैठक कर लें। एनओसी जारी करने के लिए विभागों को समयबद्ध करें। जिससे अनावश्यक विलंब से बचा जा सके। पुराना जिला की निष्प्रयोज्य जमीन पर नियोजित विकास व मल्टी लेवल पार्किंग और विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना के लिए दिए जाने के संबंध में कमिश्नर पूरा प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम राजेश कुमार ने प्राधिकरण के अंतर्गत निर्मित क्षेत्र का नक्शा पास करने में सहूलियत के लिए नगर नियोजक को जोनल प्लान के लिए तत्काल अग्रिम कार्रवाई के निर्देशित किया। सीटीओ विजय शंकर, ईओ डा. शुभनाथ प्रसाद, विकास प्राधिकरण के नामित सदस्य प्रेम प्रकाश राय, प्रभुनारायण पाण्डेय 'प्रेमी' व श्याम नारायण सिंह थे।

chat bot
आपका साथी