आजमगढ़-शाहगंज रेलपथ का 12 के बाद रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

अच्छी खबर- -कार्यदायी संस्था के एमडी ने कहा सब ठीक अब चलाइए बिजली संचालित ट्रेन -तैयारी पू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jan 2022 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 06:59 PM (IST)
आजमगढ़-शाहगंज रेलपथ का 12 के बाद रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
आजमगढ़-शाहगंज रेलपथ का 12 के बाद रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

अच्छी खबर:- -कार्यदायी संस्था के एमडी ने कहा सब ठीक, अब चलाइए बिजली संचालित ट्रेन

-तैयारी पूर्ण, सीआरएस से मुकर्रर की निरीक्षण की तिथि

-100 किमी की गति से दौड़ चुके हैं इलेक्ट्रिकल इंजन जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़) : आजमगढ़-शाहगंज रेल पथ का 12 जनवरी को सीआरएस निरीक्षण करेंगे। उसके बाद शाहगंज-मऊ रेल पथ पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस ट्रैक पर पहले ही कंपनी से 100 किमी प्रति घंटे की गति से इलेक्ट्रिक इंजन को दौड़ चुके हैं। कंपनी के कार्यों की जांच कर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी देंगे। शाहगंज-मऊ रेल पथ पर बिजली से चलने वाली ट्रेनों के रफ्तार भरने का लोग सालों से इंतजार कर रहे हैं। रेलवे ने इस काम को चीन की कंपनी टीबीइए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया था। कंपनी के एमडी चेन झीजिन दो माह से चीन से आकर मऊ में रहकर कार्यों की निगरानी कर रहे थे। आजमगढ़ से शाहगंज के बीच हो रहे विद्युतीकरण का कार्य उनके मातहतों की निगरानी में चल रहा है। दिसंबर में लोको ट्रायल के अवसर पर आजमगढ़ जंक्शन पर सीनियर सलाहकार रेलवे राजीव रंजन सहाय, प्रोजेक्ट मैनेजर कफील अख्तर रिजवी, चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, सहायक चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर एसपी यादव, मण्डल इलेक्ट्रिक इंजीनियर नीलेश पांडेय, प्लानिग इंजीनियर सुधांशु यादव, साइट इंचार्ज पुनीत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। इन्हीं लोगों की देख रेख में इस पथ पर विद्युतीकरण का कार्य हुआ है।

---------------------- वर्जन.. लोको ट्रायल का कार्य दिसंबर में किया गया है। इस दौरान इलेक्ट्रिक इंजन को 100 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ाया गया है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी 12 जनवरी को निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी देंगे। इसके बाद इस पथ पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। सुधांशु यादव, प्लानिग इंजीनियर

chat bot
आपका साथी