डेढ़ घंटे रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर बाधित रहा आवागमन

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जलनिकासी की व्यवस्था के लिए बुधवार को बागेश्वर नगर के पास सड़क क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:24 PM (IST)
डेढ़ घंटे रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर बाधित रहा आवागमन
डेढ़ घंटे रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर बाधित रहा आवागमन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जलनिकासी की व्यवस्था के लिए बुधवार को बागेश्वर नगर के पास सड़क काटे जाने के कारण लगभग डेढ़ घंटे आवागमन बाधित रहा।हालांकि लोगों को यह जानकारी हुई कि अतिवृष्टि के कारण प्रभावित निचले इलाकों के लोगों को राहत देने के लिए यह कवायद की जा रही है तो इंतजार करना मुनासिब समझे।

रोडवेज के समीप बागेश्वर नगर से करतालपुर बाईपास से अंबेडकर नगर, फैजाबाद, लखनऊ, दोहरीघाट, बड़हलगंज, देवरिया, गोरखपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन होता है। बाइक सवार और छोटे वाहन तो मौका देख पीछे हो लिए लेकिन बड़े वाहनों को सड़क पर खोदे गए गड्ढे के भरने तक इंतजार करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी