अवैध परिवहन में तीन ट्रक सीज, 1.43 लाख जुर्माना

जासं, आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर अवैध परिवहन के खिलाफ खनन विभाग द्वारा च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:40 PM (IST)
अवैध परिवहन में तीन ट्रक सीज, 1.43 लाख जुर्माना
अवैध परिवहन में तीन ट्रक सीज, 1.43 लाख जुर्माना

जासं, आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर अवैध परिवहन के खिलाफ खनन विभाग द्वारा चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान मानक से अधिक बालू व गिट्टी लादने पर तीन ट्रकों को संबंधित थानों में सीज करा दिया गया। प्रति ट्रक 25 हजार रुपये जुर्माना व रॉयल्टी सहित कुल एक लाख, 43 हजार, 910 रुपये जमा करना पड़ेगा।

खनन विभाग के खान अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि हरेंद्र पांडेय पुत्र वंशीधर पांडेय, नई बस्ती, लहरतारा वाराणसी, राजमन यादव पुत्र लालसा यादव चक कालिका, सिधारी, सदर आजमगढ़ और दर्शन यादव पुत्र लखन यादव निवासी मुकुंदपुर, निजामाबाद आजमगढ़ के ट्रक अवैध परिवहन में सीज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी