पिकअप की डिक्की से रुपये उड़ाने वाले तीन उचक्के गिरफ्तार

जागरण संवाददाता आजमगढ़ शहर के बेलइसा सब्जी मंडी से तीन दिन पूर्व पिकअप की डिग्गी तोड़क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:25 PM (IST)
पिकअप की डिक्की से रुपये उड़ाने वाले तीन उचक्के गिरफ्तार
पिकअप की डिक्की से रुपये उड़ाने वाले तीन उचक्के गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शहर के बेलइसा सब्जी मंडी से तीन दिन पूर्व पिकअप की डिग्गी तोड़कर रुपये उड़ाने वाले तीन उचक्कों को पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए उचक्कों के पास से चोरी के 3.47 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में तीनों अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।

मऊ जिले के चिरैयाकोट निवासी व सब्जी व्यवसायी इंद्रजीत मद्धेशिया पिकअप चालक ओम प्रकाश के साथ 24 सितंबर की भोर में बेलइसा सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए थे। मंडी के अंदर पिकअप खड़ी कर चालक बगल में चला गया था। उसी दौरान उचक्कों ने पिकअप की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे 6 लाख रुपये उड़ा लिए थे। रानी की सराय थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर उचक्कों की तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अनुपम जायसवाल ने बेलइसा चौराहा के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर बैठे तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशान देही पर सब्जी व्यापारी से चुराए गए 3.47 लाख रुपये बरामद कर लिए। पकड़े गए उचक्कों में शैलेंद्र यादव ग्राम सराय मंदराज थाना शहर कोतवाली, अजीत यादव ग्राम धनारबाध थाना जहानागंज व सुनील यादव उर्फ सोनू ग्राम मिट्ठनपुर थाना निजामाबाद के निवासी हैं। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार शैलेंद्र भी पिकअप का चालक है। घटना के समय वह अपनी पिकअप लाकर ओम प्रकाश के वाहन के बगल में खड़ा कर दिया। ओम प्रकाश जब शैलेंद्र के साथ चाय पीने लगा तो इस बीच अन्य उचक्कों ने गाड़ी में रखा रुपये उड़ा लिए थे।

chat bot
आपका साथी