एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) कोरोना काल में शायद पहली बार ऐसा हुआ कि एक ही दिन मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:00 PM (IST)
एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव ने तोड़ा दम
एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : कोरोना काल में शायद पहली बार ऐसा हुआ कि एक ही दिन में तीन पॉजिटिव मरीजों की राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में मौत हो गई। शासन की गाइडलाइन और प्रोटोकाल के तहत सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पहली बाहर ऐसी खबर आने के बाद हर कोई सहम उठा।

राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में सोमवार की दोपहर 12.15 बजे बलिया जनपद की 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। अपराह्न 2.30 बजे जनपद के अतरौलिया के कोरोना संक्रमित वृद्ध ने दम तोड़ दिया। उससे पहले कप्तानगंज क्षेत्र के 65 वर्षीय वृद्ध की सुबह ही मौत हो गई थी। मेडिकल कॉलेज के द्वितीय नोडल अधिकारी डा. नियाज हसन ने बताया कि बलिया जनपद के इंद्रापुर निवासी कोरोना संक्रमित 48 वर्षीय महिला दो अगस्त को सुबह आठ बजे गंभीरावस्था मे आइसीयू वार्ड में भर्ती हुई थी। वह शुगर व बीपी के साथ हॉर्ट की मरीज थी। डाक्टरों के प्रयास के बावजूद उसकी मौत हो गई। अतरौलिया निवासी मरीज को श्वास की गंभीर शिकायत के बाद सोमवार की दोपहर गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया। इलाज के आधे घटे बाद ही उसकी मौत हो गई। डा. नियाज हसन ने बताया कि मौत की सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है। शासन की गाइडलाइन तथा प्रोटोकॉल के तहत मृतक अंतिम संस्कार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी