हजारों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई मुफ्त दवा

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जिले के विभिन्न अस्पतालों में रविवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी जिन्हें परीक्षण के बाद मुफ्त में दवा दी गई। मौका था मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का जिसका शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:00 AM (IST)
हजारों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई मुफ्त दवा
हजारों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई मुफ्त दवा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना रविवार को धरातल पर उतरी और जिले के विभिन्न अस्पतालों में जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जिसका शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया। मेले में हजारों लोगों को परीक्षण के बाद दवा दी गई।

सरायमीर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेवां में डा. काशिफ जावेद आलम, मोअज्जम ने 83 मरीजों का परीक्षण कर दवा दी। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरौर सहबरी में बाल रोग विशेषज्ञ घनश्याम, अग्निसेन गौतम ने 80 मरीजों कापरीक्षण कर दवा दी। नंदाव : अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदावं में 115 मरीजों को दवा दी गई। डा. शाह आलम, नाहिद तबस्सुम, राजेश कुमार पांडे आदि ने योगदान दिया। माहुल : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 57 मरीजों को परीक्षण कर दवा दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी आरके पाठक, एसके पाठक, अहमदी बेगम, बीएन पांडेय आदि रहे।

सगड़ी : जीयनपुर सीएचसी पर भाजपा नेता लक्ष्मण मौर्य मेले का उद्घाटन किया। प्रभारी डा. संजय वर्मा मेले में 48 लोगों को दवा दिया। डा. विनीत कुमार त्रिपाठी, जमीर अख्तर, राजीव वर्मा, शिवकुमार आदि रहे। अमिलो: सीएचसी पल्हनी में भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू ने उद्घाटन किया। यहां 287 मरीजों को दवा दी गई। डा. एके वर्मा, डा. शकील आदि रहे। देवगांव : पीएचसी में मेले का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने किया। सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने बताया कि 93 मरीजों का उपचार किया गया। अतरौलिया : पीएचसी सेनपुर में मेले का उद्घाटन भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने किया। 257 मरीजों का परीक्षण किया गया। चिकित्सा अधिकारी डा. शिवा सिंह, शिवाजी सिंह, अवधेश वर्मा, आरती सिंह, सुभाष मौर्य, अमरजीत यादव आदि थे। बिलरियागंज : खानपुर भगतपट्टी, भीमभर, बनकट, कंधरापुर एवं तेन्दुआ बनकट स्वास्थ्य केंद्रों पर 264 लोगों का इलाज किया गया। मेंहनगर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवइत में मेले का उद्घाटन भाजपा सदर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने किया। 100 मरीजों का उपचार किया गया। डा. राजेंद्र प्रसाद, रामाधर विश्वकर्मा, विजय शंकर सिंह आदि रहे।

अजमतगढ़ : सीएचसी पर मेले का भाजपा नेता अरविद जयसवाल ने उद्घाटन किया। यहां 250 में 60 मरीजों का इलाज हुआ। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. शौकत अली आदि थे। चक्रपानपुर में 188 में 185 स्वस्थ

जासं, चक्रपानपुर : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सबसे अलग स्थिति दिखी। स्वास्थ्य मेले में पहुंचे 188 मरीजों में 185 स्वस्थ मिले। तीन मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया। इसके पूर्व स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सीएचसी कोल्हूखोर के अधीक्षक धनंजय पांडेय ने किया। स्वास्थ्य टीम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामविलास चौहान, मनीषा मिश्रा, ईश्वर चंद यादव, सुधीर सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, ज्ञानेंद्र सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी