जहानागंज में सड़क पर बह रहा अनमोल जल

-विभाग बना उदासीन क्षतिग्रस्त पाइप की नहीं हुई मरम्मत -सोलर लाइट लगाने के लिए खोदे जा रहे ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:35 PM (IST)
जहानागंज में सड़क पर बह रहा अनमोल जल
जहानागंज में सड़क पर बह रहा अनमोल जल

-विभाग बना उदासीन, क्षतिग्रस्त पाइप की नहीं हुई मरम्मत

-सोलर लाइट लगाने के लिए खोदे जा रहे गड्ढे से फट गई थी पाइप

जागरण संवाददाता, जहानागंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर गांव में साधन सहकारी समिति के बगल में जलनिगम की पाइपलाइन एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त है। प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी पाइप को ठीक नहीं कराया गया। इसके चलते लोगों के घरों की जलापूर्ति ठप है।

साधन सहकारी समिति के बगल में नगर पंचायत द्वारा सोलर लाइट के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व खंभा गाड़ा गया था। इसकी खोदाई के समय ही नीचे से गई जलनिगम की पाइप फट गई। लाइट तो जल गई, लेकिन पाइपलाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। एक तरफ सरकार जहां जल संचयन के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है वही हजारों लीटर पानी प्रतिदिन सड़क पर बह रहा है। सड़क से इदिलपुर, कुंजी, पुनर्जी, असोना, महुआ सहित दर्जनों गांव के लोगों का आना-जाना होता है। सड़क के किनारे स्थित गड्ढों के बाद पानी अब अगल-बगल के खेतों में भी भरने लगा है। ग्रामवासियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे तत्काल ठीक कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी