कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमों की हो न्यायिक जांच

जागरण संवाददाता आजमगढ़ कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना पूर्व सांसद प्रमोद तिव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:51 PM (IST)
कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमों की हो न्यायिक जांच
कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमों की हो न्यायिक जांच

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं तमाम कांग्रेसियों के ऊपर दर्ज मुकदमों की वापसी और घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया।

पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।कहा कांग्रेस लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार के काले कारनामों को उजागर कर रही है। इस कारण भाजपा के लोग बौखलाहट में हैं और कांग्रेसी नेताओं को डराने का काम कर रहे हैं।कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार एवं उनके झूठे एफआइआर से डरने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के काले कारनामों को उजागर करती रहेगी। यदि कांग्रेसी नेताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस नहीं लिए गए और घटना की न्यायिक जांच नहीं कराई गई तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरना-प्रदर्शन में दिनेश यादव, मुन्नू यादव, तेज बहादुर यादव, मनोज कुमार सिंह, अजीत रायआदि थे।

chat bot
आपका साथी