पहली बार मतदाता बनने वाले युवकों में दिखी उत्सुकता

-मतदाता जागरूकता -ईवीएम व वीवी पैट की जागरूकता को विधानसभा क्षेत्रों में एलइडी वैन रवाना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:10 PM (IST)
पहली बार मतदाता बनने वाले युवकों में दिखी उत्सुकता
पहली बार मतदाता बनने वाले युवकों में दिखी उत्सुकता

-मतदाता जागरूकता :::

-ईवीएम व वीवी पैट की जागरूकता को विधानसभा क्षेत्रों में एलइडी वैन रवाना

-मतदान करने वालीं महिलाओं को भी किया जाएगा जागरूक

-वीवी पैट मशीन से डाले गए वोट का प्रदर्शन कर समझाया जाएगा जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को देखत हुए जिले की सभी 10 विधानसभाओं में ईवीएम एवं वीवी पैट के जागरूकता के लिए तहसील सदर, सगड़ी, बूढ़नपुर एवं मेंहनगर क्षेत्र के लिए एलइडी वैन को मंगलवार को डीएम राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डीएम ने बताया कि पहली बार मतदाता बनने वाले युवा मतदाता में अच्छी खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है। क्योंकि वह इस मशीन के माध्यम से पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और उन महिला मतदाताओं को भी जागरूक किया जा रहा है, जो पहले से मतदाता हैं, लेकिन किसी भी मतदान में उन्होंने ईवीएम से अपना मतदान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों, प्रमुख हाट बाजार चौराहा, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं प्रमुख स्थलों पर प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे चलाया जाएगा। एलइडी वैन में एक सेट बीयू, सीयू एवं वीवी पैट उपलब्ध रहेगा, जिससे जनपद के सभी नागरिकों एवं मतदाताओं को वोट डालने के संबंध में जागरूक किया जाएगा। साथ ही वीवी पैट मशीन से मतदाताओं को उनके डाले गए वोट का प्रदर्शन भी मशीन के माध्यम समझाया जाएगा। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ईवीएम/वीवी पैट कुलभूषण सिंह सहित संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी