युवक की दिलेरी से लूट की कोशिश नाकाम

-एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ने के बाद किया पुलिस के हवाले -दो आरोपित फरार पकड़े गए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:32 PM (IST)
युवक की दिलेरी से लूट की कोशिश नाकाम
युवक की दिलेरी से लूट की कोशिश नाकाम

-एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ने के बाद किया पुलिस के हवाले

-दो आरोपित फरार, पकड़े गए युवक से पुलिस कर रही पूछताछ

जागरण संवाददाता, जहानागंज (आजमगढ़) : जहानागंज थाना क्षेत्र के औसतपुर के समीप शनिवार की रात साढ़े आठ बजे युवक की दिलेरी से वाहन लूट की कोशिश नाकाम हो गई।

मंदे गांव के ताहिर (25) पुत्र अफरोज उस समय चिरैयाकोट (मऊ) स्थित अपनी बुआ के यहां से वैनआर कार से घर आ रहे थे। अभी वह औसतपुर ही पहुंचे थे कि कतिपय लोगों ने वैगनआर को रुकवा लिया और असलहा दिखाकर गाड़ी की चाबी मांगने लगे। यह देख घबराने की बजाय ताहिर गाड़ी से उतरे और गाड़ी में रखे हाकी लेकर दौड़ा लिया। दो लोग तो भाग लिए, लेकिन एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके बाद गाड़ी में बैठाकर मंदे लाकर स्वजन को फोन किया। उसके बाद स्वजन के साथ आसपास के लोग भी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पकड़े गए युवक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक इसी थाना क्षेत्र के बबुरा गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि उनकी योजना एक डॉक्टर को लूटने की थी जो इसी तरह की वैगनआर से चलते हैं। डॉक्टर को शिकार बनाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे और गलतफहमी में इस गाड़ी को रुकवा लिया गया। ताहिर की बहादुरी की चर्चा चारों तरफ है कि लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया। पकड़ा गया युवक थाने में बैठाया गया था और पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही थी।

chat bot
आपका साथी