भूमि बचा पाने में असफल गरीब ने की आत्महत्या

- दुखद - रुपये की जरूरत पर जमीन बेचने के इकरार पर लिए थे 50 हजार - युवक की मौत से पि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:33 PM (IST)
भूमि बचा पाने में असफल गरीब ने की आत्महत्या
भूमि बचा पाने में असफल गरीब ने की आत्महत्या

- दुखद

- रुपये की जरूरत पर जमीन बेचने के इकरार पर लिए थे 50 हजार

- युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़): रानी की सराय थाना क्षेत्र के लक्षिरामपुर गांव में गुरूवार की सुबह सल्फास खाने से युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन भूमि विक्री संबंधी समझौता नहीं टूट नहीं पाने को घटना के पीछे मूल वजह बता रहे हैं। दरअसल, भूमि खरीद को एडवांस रुपये देने वाले समझौता तोड़ने को तीनगुना रकम मांग रहे थे। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस जांच के बाद ही वारदात के पीछे की ठोस वजह बता पाने की बात कह रही है। लक्षिरामपुर गांव निवासी प्रेमनाथ सिंह के बड़े भाई अमरनाथ ने बताया कि गांव के कुछ लोगों को 50 हजार रूपये में अपनी एग्रीमेंट किया था। उसी समझौते के कुछ दिनों बाद प्रेमनाथ परेशान रहने लगा। दरअसल, प्रेमनाथ के पास पैसा बेचने का बंदोबस्त हो गया तो जमीन बेचने के बजाए रुपये लौटाना चाह रहे थे।जबकि 50 हजार रुपये देने वाले भूमि खरीद का समझौता तोड़ने के लिए तीन लाख की डिमांड कर रहे थे। इसी बात से परेशान प्रेमनाथ ने सल्फास खा लिया। स्वजन को जानकारी हुई तो उन्हें लेकर जिला अस्पताल भागे। वहां उनकी हालत गंभीर देख डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उन्हें लेकर स्वजन आपातकालीन कक्ष के बाहर ही निकले थे कि सांसें कमजोर पड़ गईं। मृतक मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते थे। बहरहाल पु लिस जांच के बाद ही घटना के असली तथ्य उजागर करेगी।

chat bot
आपका साथी