ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध

-रौनापार से भीमबर तक गड्ढे में तब्दील हुआ मार्ग -जिम्मेदारों को नहीं दिखाई देती जनता की सम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:33 PM (IST)
ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध
ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध

-रौनापार से भीमबर तक गड्ढे में तब्दील हुआ मार्ग

-जिम्मेदारों को नहीं दिखाई देती जनता की समस्या

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): जर्जर सड़क को लेकर काफी दिनों नाराज चल रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को पानी से भरी सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया। साथ ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। रौनापार से भीमबर तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार आंख बंद किए हुए हैं। इन्हें जनता की समस्याएं दिखाई नहीं दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं की बात पर अबकी अमल करेंगे।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार के करखियां मोड़ से रौनापार तक की सड़क पर जगह-जगह दो से ढाई फीट के गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क से गुजरना आसान नहीं है। राहगीर गिरकर आएदिन चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों से सड़क की मरम्मत की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। लगभग पांच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन घटिया निर्माण की वजह से एक साल के अंदर ही सड़कें जगह-जगह उखड़ने लगीं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। जबकि चांदपट्टी देवारांचल की प्रमुख बाजार है। हजारों लोगों का इस सड़क से प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। बरसात के दिनों में महीनों तक सड़क के बीचोबीच डेढ़ से दो फीट पानी भरा रहता है और ग्रामीणों की परेशानी का सबब बन जाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि चांदपट्टी बाजार का रोड नहीं बना तो 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का हम लोग बहिष्कार करेंगे। इसदौरान अमीन बंजारा, हकीक मोहम्मद, सैफ, रामकुंवर, कलाम हुसैन, मन्नान, संतविजय, उमेश, सोनू, तबरेज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी