बारिश में नहीं डूबेगा गांव, सिचाई का संकट भी दूर

जागरण संवाददाता देवगांव (आजमगढ़) लालगंज विकास खंड क्षेत्र के तरफकाजी गांव अब न तो बारि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 06:18 PM (IST)
बारिश में नहीं डूबेगा गांव, सिचाई का संकट भी दूर
बारिश में नहीं डूबेगा गांव, सिचाई का संकट भी दूर

जागरण संवाददाता, देवगांव (आजमगढ़) : लालगंज विकास खंड क्षेत्र के तरफकाजी गांव अब न तो बारिश में डूबेगा और न ही सिचाई का संकट उत्पन्न होगा। ग्राम पंचायत का गठन होने के बाद गांव में बाहा की सफाई का काम मनरेगा के तहत शुरू करा दिया गया है।

ग्राम प्रधान डाक्टर संजय चौहान ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद गांव के हित में जो समझ में आ रहा है वह करवा रहा हूं। बाहा सफाई का काम शुरू हो गया है। बाहा की सफाई से फसलों की सिचाई के समय पानी मिलेगा, तो वहीं ज्यादा बारिश होने पर पानी गांव से बाहर चला जाएगा। इससे दर्जनों मनरेगा मजदूरों को काम भी मिला है। काम शुरू होने के समय जवाहिर चौहान, जामवंत चौहान, राजदेव यादव, संजय अस्थाना, संतोष चौहान, राहुल चौहान, रजत, रोहित, ऋषि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी