बस्ती में गिरफ्तार फर्जी दारोगा के जीवन की अजीब कहानी

-आर्थिक रूप से कमजोर है परिवार पिता-पुत्र चलाते हैं वाहन -खैरुद्दीनपुर गांव का मकान ध्वस्त ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:51 PM (IST)
बस्ती में गिरफ्तार फर्जी दारोगा के जीवन की अजीब कहानी
बस्ती में गिरफ्तार फर्जी दारोगा के जीवन की अजीब कहानी

-आर्थिक रूप से कमजोर है परिवार, पिता-पुत्र चलाते हैं वाहन

-खैरुद्दीनपुर गांव का मकान ध्वस्त, मिला है प्रधानमंत्री आवास

जागरण संवाददाता, निजामाबाद (आजमगढ़) : बस्ती जिले के हरैया थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार फर्जी दारोगा के जीवन की अजब कहानी है।परिवार इतना गरीब कि अपना घर तक नहीं है। पिता और पुत्र वाहन चलाकर परिवार की रोटी का इंतजाम करते हैं। निजामाबाद क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर निवासी सत्यम तिवारी को बस्ती जनपद की पुलिस द्वारा लाल, नीली बत्ती लगी कार के साथ गिरफ्तार किया गया, तो गांव के लोग अवाक रह गए।परिवार पर नजर डाली जाए तो सत्यम के पिता लखनऊ में रहकर गाड़ी चलाते हैं।उन्होंने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अपने दोनों पुत्रों में बड़े पुत्र सत्यम के नाम फाइनेंस कराकर गाड़ी खरीदी थी। उसे सत्यम किराए पर चलाता था। उसकी गाड़ी ज्यादातर पुलिस के लोगों द्वारा किराए पर ली जाती थीं।

सत्यम के पिता अमरनाथ के दूसरे पुत्र दिव्यांश वहीं रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पिता-पुत्र दोनों ही प्राइवेट गाड़ी चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। आजमगढ़ जनपद में थाना निजामाबाद के खैरूद्दीनपुर स्थित घर पूरी तरह से गिर चुका है। इधर प्रधानमंत्री आवास मिलने पर घर बनवाना शुरू किए थे कि सत्यम की गिरफ्तारी हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि अमरनाथ के साले सचिवालय में अधिकारी थे जो अपने बहनोई की गरीबी हालत देखकर करीब 15 वर्ष पूर्व लखनऊ ले जाकर इन्हें स्थापित कर दिए थे। वहां यह प्राइवेट गाड़ी रखकर किराए पर चलाते थे। बाद में सत्यम के बड़े होने पर उसको भी इन्होंने इसी धंधे में लगा दिया। गांव के लोगों ने कहा कि सत्यम बहुत ही मृदुभाषी और कभी भी इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। हां जब-तब क्षेत्र के किसी भी पुलिस अधिकारी के आने-जाने पर उन्हें घर छोड़ने के बाद अक्सर गाड़ी लेकर घर आता रहता था। सत्यम की गिरफ्तारी की खबर पर गांव के लोगों ने कहा कि सत्यम सीधा-साधा,मृदुभाषी लड़का है। आज तक कभी भी उसकी कोई शिकायत नहीं रही है। अब तो वह गिरफ्तार हो ही गया है, लेकिन इसके पीछे जरूर कोई कहानी होगी।

chat bot
आपका साथी