कोरोना महामारी के खात्मे को दी गई आहुति

-पूजन-अर्चन संग मना साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना दिवस -आयोजकों ने किया कोविड-19 गाइडलाइन का प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:17 AM (IST)
कोरोना महामारी के खात्मे को दी गई आहुति
कोरोना महामारी के खात्मे को दी गई आहुति

-पूजन-अर्चन संग मना साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना दिवस

-आयोजकों ने किया कोविड-19 गाइडलाइन का पालन

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़): क्षेत्र के कनैला गांव स्थित साईं मंदिर परिसर में सोमवार को साईं बाबा की प्रतिमा का दसवां स्थापना दिवस कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया।

रामचेत पांडेय ने पूजन-अर्चन के साथ सुबह आठ बजे कथा प्रारंभ की।उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन प्रारंभ हुआ। ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से निजात की कामना तथा लोगों के सुख- समृद्धि के लिए हवन कुंड में आहुति दी। इसके बाद मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों ने साईं बाबा की पालकी लेकर मंदिर परिसर की परिक्रमा की।इस दौरान घंट-घड़ियाल तथा साईं बाबा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सीमित संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया।अंत में भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजक धर्मेंद्र वर्मा तथा जंगबहादुर यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। पूर्व प्रधान रमेश पांडेय, प्रधान पुत्र प्रदीप राजभर, सभाकांत पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ लोहा, इंद्रेश मिश्रा, शिक्षक रामनरायन पांडेय, सुरेंद्र वर्मा, संग्राम पाल, अरविद वर्मा, टुनटुन वर्मा, अजय पांडेय, श्याम राज वर्मा, अरुण पांडेय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी