कोरोना काल में अहम रही ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका

-समारोह -ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर बोले जिलाध्यक्ष -सामाजिक संगठनों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:38 PM (IST)
कोरोना काल में अहम रही ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका
कोरोना काल में अहम रही ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका

-समारोह :::::

-ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर बोले जिलाध्यक्ष

-सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : नेहरू हाल में गुरुवार को आयोजित ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका अहम रही है। बड़े-बड़े चिकित्सक मरीजों को जहां दूर से देखते थे, वहीं ग्रामीण चिकित्सकों ने मरीजों हर संभव चिकित्सकीय सेवाएं दीं। जिलाध्यक्ष ने ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को शासन तक पहुंचाने और पूरा कराने का आश्वासन दिया।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव जयेंद्र मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी व लाकडाउन के दौरान ग्रामीण चिकित्सक अपने जान की परवाह किए बगैर लोगों का उपचार किया। फिर भी उत्पीड़न किया जा रहा है। एसोसिएशन की पांच सूत्रीय मांग कई वर्षों से लंबित है।

प्रदेश सचिव हरगोविद विश्वकर्मा ने कहा कि कोविड काल में ग्रामीण चिकित्सकों सबसे पहले मरीजों का उपचार कर हजारों की जान बचाई। आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में ग्रामीण चिकित्सकों के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता। उन्होने मांग किया कि अनुभव व डिप्लोमा प्राप्त चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने का अधिकार दिया जाना चाहिए।

साथ ही डिप्लोमा धारक एवं अनुभवशील चिकित्सकों के सम्मान में उन्हें ग्रामीण चिकित्सक कहलाने का पूरा अधिकार मिले। झोलाछाप जैसे शब्दों का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। संचालन प्रेमगम आजमी ने किया।

समारोह को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, अखिलेश मिश्र गुड्डू, सुषमा गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। अजय कुमार, एसपी सिंह, शैलेंद्र सिंह, विशाल कुमार गौड़, बीएल उपाध्याय, सतीश विश्वकर्मा, अंजना सिंह, अनिता यादव, अनिल कुमार, संजय तिवारी, बीपी पाठक, प्रेम सिंह, अनिल सरोज, मनोज उपाध्याय, नवीशान अहमद, उग्रसेन प्रजापति, करुणाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी