मेडिकल कालेज के स्टाफ व छात्रों की रिपोर्ट आई निगेटिव

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:38 PM (IST)
मेडिकल कालेज के स्टाफ व छात्रों की रिपोर्ट आई निगेटिव
मेडिकल कालेज के स्टाफ व छात्रों की रिपोर्ट आई निगेटिव

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के माइक्रोबायोलाजी विभाग में एक दिसंबर से चलने वाले पांच दिवसीय फोकस सैंपलिग के तीसरे दिन तक छह सौ लोगों की जांच की गई। सुखद यह कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक कुल 206 लोगों का नमूना लिया गया। इसमें एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ सभी इंटर्न छात्र-छात्राएं तथा रेडियोलाजी टेक्नीशियन तथा लैब टेक्नीशियन शामिल थे। बीएसएल-2 के इंचार्ज डाक्टर आतोष त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिन में अब तक कालेज परिसर के डाक्टरों व कर्मचारियों सहित अब तक कुल छह सौ लोगों की जांच में एक कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। कहाकि शासन के निर्देश पर फोकस सैंपलिग का कार्य हो रहा है। उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर तक राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यरत सभी डाक्टरों, स्टाफ नर्सों तथा अन्य सभी कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की जांच कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी