पंचायत भवन के गड्ढे को दबंगों ने जबरदस्ती पाट डाला

- आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के साथ किया विरोध प्रदर्शन - निर्माण में बाधा डालने व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:23 PM (IST)
पंचायत भवन के गड्ढे को दबंगों ने जबरदस्ती पाट डाला
पंचायत भवन के गड्ढे को दबंगों ने जबरदस्ती पाट डाला

- आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के साथ किया विरोध प्रदर्शन

- निर्माण में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग जागरण संवाददाता, दीदारगंज (आजमगढ़) : पंचायत भवन के लिए खोदे गए गड्ढों को दबंगों ने शनिवार की रात जबरस्ती पाट दिया। इससे नाराज ग्रामीण रविवार को ग्राम प्रधान के साथ गड्ढे पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पंचायत भवन के निर्माण में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पंचायत भवन बनवाने की मांग की है। फूलपुर विकास खंड के महमूदपुर ग्रामसभा अंतर्गत राजस्व ग्राम कंधिया गांव में बन रहे पंचायत भवन के लिए खोदे गए गड्ढों को दबंगों द्वारा जबरदस्ती पाट दिया गया। ग्राम प्रधान राजेश प्रसाद ने बताया कि पंचायत भवन के लिए प्रस्तावित गांव के बंजर जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए 10 गड्ढे मनरेगा के छह मजदूरों द्वारा खोदे गए थे। इसको जबरदस्ती छोटेलाल चौहान व उनके परिवार के लोगों ने शनिवार रात को पाट दिया। छोटे लाल चौहान बंजर की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के चक्कर में गड्ढे को पाट दिया है। जबकि उपजिलाधिकारी फूलपुर के आदेश पर दो बार राजस्व अधिकारी पुलिसकर्मियों के सामने ग्राम पंचायत की जमीन की पैमाइश कर निशानदेही की गई थी। ग्राम प्रधान ने बताया कि बावजूद उसके ग्राम पंचायत भवन को बनने से रोकना और मनरेगा के मजदूरों द्वारा खोदे गए गड्ढे को दबंगों द्वारा पाटने से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। इसमें मनीराम, रामदुलार, रामकिशोर, विजय प्रताप, अनुज राव, विनोद कुमार, आयुष कुमार, योगेंद्र भारती आदि रहे।

chat bot
आपका साथी