फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता आजमगढ़ किसी तरह से दूसरे का प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद अपना नाम ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 06:13 PM (IST)
फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाला गिरफ्तार
फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : किसी तरह से दूसरे का प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद अपना नाम बदलकर शिक्षक की नौकरी पाने वाले युवक को अहरौला थाने की पुलिस ने शनिवार को सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जमीन दसांव निवासी अंतिम कुमार सिंह ने धीरज सिंह नामक युवक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों को किसी तरह से हासिल करने के बाद उसके सहारे कूटरचित तरीके से नाम बदलकर अहरौला ब्लाक क्षेत्र के पकड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति प्राप्त कर ली। मामला संज्ञान में आने पर जब अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई तो सत्यता उजागर हुई। आरोप सत्य पाए जाने पर शिक्षा विभाग द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ अहरौला थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में वांछित आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज किए गए। शनिवार की सुबह अहरौला थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ अतरौलिया क्षेत्र के जमीन दसांव गांव निवासी आरोपित के घर दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी