पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष

उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट के प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल यादव एवं चतुर्थ श्रेणी के प्रांतीय अध्यक्ष एपी यादव के जिले में आगमन पर शुक्रवार को हरबंशपुर स्थित एक मैरेज हाल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:24 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष
पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट के प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल यादव एवं चतुर्थ श्रेणी के प्रांतीय अध्यक्ष एपी यादव के जिले में आगमन पर शुक्रवार को हरबंशपुर स्थित एक मैरेज हाल में स्वागत किया गया। रामलाल यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हमारी प्राथमिकता में शामिल है। कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये तथा मानदेय संविदाकर्मियों सहित आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी, रसोइया, पीआरडी आदि कर्मियों को न्यूनतम 18 हजार रुपये स्वीकृत होने लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ फर्जी संगठन बनाकर तानाशाही प्रवृत्ति के लोग भोले-भाले कर्मियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। अब किसी कर्मचारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर लक्ष्मण यादव, रजनीश राय, उदयभान, संजय चौहान, सुरेंद्रनाथ ¨सह, मनोज यादव, राम अकबाल, एनामुल हक, प्रभाकर राय, तूफानी प्रजापति आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी