चिकित्सा प्रभारी ने पात्रों को दिया 'आयुष्मान'

???? ????? (??????) ????? ????? ??????? ?? ??????? ??? ?????? ?? 11 ??????? ??? ?????? ?? ???? ???? ????? ??????? ?????? ?? ???????? ??????? ??. ???? ????? ?? ???????????? ?? ?????? ????? (???????? ????) ?? ??? ??? 1200 ????? ????? ?? ?????? ????? ????? ??? ?? ?????? ?????? ??? ??????? ?????? ?? ????? ????? ?????? ????????? ?? ????? ?? ????? ?? ???? ??? ???? ??????? ?? ???

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 06:05 AM (IST)
चिकित्सा प्रभारी ने पात्रों को दिया 'आयुष्मान'
चिकित्सा प्रभारी ने पात्रों को दिया 'आयुष्मान'

जासं, सगड़ी (आजमगढ़) : सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत के 11 वार्डों में शनिवार की सुबह कैंप लगाकर जीयनपुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा. संजय वर्मा ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत कुल 1200 पात्र लोगों को गोल्डन कार्ड दिया। साथ ही जनसेवा एवं लोकवाणी केंद्र पर स्टाल लगाकर ऑनलाइन क्रियाशील कर लोगों को कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

जीयनपुर सीएचसी के प्रभारी डा. संजय वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को 11 वार्डो में कैंप लगाए गए। इस दौरान चिकित्सकों ने ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर परिवार को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार यह योजना लाई है। इसके तहत एक परिवार के पांच लोगों को पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा। डा. संजय वर्मा, डा. राजीव वर्मा, बाबू दीपक कुमार, मनीष कुमार, शमीम खान, अभय कुमार व रामशरन यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी