महंगा हुआ बाजार, प्रशासन को शिकायत का इंतजार

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) कोरोना के पलटवार के बाद एक बार फिर जरूरी सामानों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:46 PM (IST)
महंगा हुआ बाजार, प्रशासन को शिकायत का इंतजार
महंगा हुआ बाजार, प्रशासन को शिकायत का इंतजार

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : कोरोना के पलटवार के बाद एक बार फिर जरूरी सामानों के दाम में अचानक उछाल आ गया है। जिम्मेदार अधिकारी है कि पड़ताल करने के बजाए शिकायत आने का इंतजार कर रहे हैं।

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मास्क व सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है, तो साथ में उसकी कीमत भी।थोक भाव में डेढ़ सौ रुपये में मिलने वाला सैनिटाइजर फुटकर दुकान पर ढाई सौ में प्रिट रेट दिखाकर बेचा जा रहा है। विटामिन सी की गोली 20 रुपये पत्ता बिकती थी, लेकिन इस समय बाजार से गायब है।मिल भी रही तो मनमाना दाम मांगा जा रहा है।सबसे सुलभ पैरासीटामाल भी बहुत प्रयास के बाद मिल पा रहा है। इस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं दिख रहा है। क्षेत्र के विनोद, अजय सिंह, अभिमन्यु, विकास चंदेल, दीपक, चंदन गुप्ता, परमहंस गोड़, राजेश प्रजापति, सरवन बिद संतोष जायसवाल आदि का कहना है कि अधिकारियों को खुद अपने स्तर से जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी