साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं के घरों की 10 घटें गुल रही बत्ती

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम खुशगवार हो गया लेकिन तेज हवा विद्युत आपूर्ति में बाधा बन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:44 PM (IST)
साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं के घरों की 10 घटें गुल रही बत्ती
साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं के घरों की 10 घटें गुल रही बत्ती

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम खुशगवार हो गया लेकिन तेज हवा विद्युत आपूर्ति में बाधा बन रही है। भंवरनाथ मातनपुर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से 11 हजार वोल्ट के पोल से एनएच-233 के निर्माण में लगी हाइड्रोलिक मशीन अनियंत्रित होकर टकरा गई। नतीजा उपकेंद्र से संबद्ध तीन फीडरों के लगभग साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं के घर की आपूर्ति 10 घंटे तक बाधित रही। विद्युतकर्मियों के अथक प्रयास से किसी तरह आपूर्ति बहाल हो सकी। उधर, बिजली न रहने से सबसे अधिक परेशानी पेयजल आपूर्ति को लेकर रही।

अवर अभियंता अकबर अली ने बताया कि शनिवार की रात 12 बजे वाराणसी-लुंबिनी एनएच-233 के निर्माण में लगी हाइड्रोलिक मशीन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। चालक व उस पर बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गए लेकिन हाइड्रोलिक मशीन के टक्कर से 11 हजार का एक पोल बगल के दूसरे 11 हजार पोल पर गिर गया। जिससे हीरापट्टी एवं अतलस पोखरा फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई। रात में ही इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी बीच कंधरापुर फीडर की मेल लाइन पर बारिश के दौरान तेज हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ व पेड़ की डालियां गिर गईं। रात से लेकर सुबह 10 बजे तक क्रेन व जेसीबी लगाकर तार खींचा गया। रात में ही पुरानी जेल के सामने 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की भी लाइन में बारिश के कारण आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, सुबह लगभग 10 से सभी संबंधित क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल हो गई। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली।

chat bot
आपका साथी