नीलामी से पहले ही भू-माफिया ने कटा लिया धान

जागरण संवाददाता सगड़ी (आजमगढ़) महराजगंज थाना क्षेत्र के झोंटीपुर में अवैध रूप से कब्जा भ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 06:05 PM (IST)
नीलामी से पहले ही भू-माफिया ने कटा लिया धान
नीलामी से पहले ही भू-माफिया ने कटा लिया धान

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़) : महराजगंज थाना क्षेत्र के झोंटीपुर में अवैध रूप से कब्जा भूमि पर धान की खेती कराने वाले भू-माफिया ने प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही पूरी फसल कटवा ली और प्रशासन ताकता रह गया। श्रीप्रकाश मिश्रा और कैलाश मिश्रा के विरुद्ध करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के बाबत शिकायत मिलने पर डीएम ने जांच कराई तो जांच में पुष्ट हुआ कि कई सरकारी जमीनों पर इनका अवैध कब्जा है।

इसमें से चार गाटा नंबरों पर मकान और चहारदीवारी बनाई गई है। अछरचंदा के चार गाटों पर अवैध कब्जा कर स्कूल बनाया गया है। श्रीप्रकाश मिश्रा ने झोटीपुर के तीन गाटों पर जबरन धान की खेती की जा रही है। पक्के निर्माण के बाबत तहसीलदार सगड़ी के कार्यालय में बेदखली का मुकदमा चल रहा है। कार्रवाई से पहले ही धान की फसल कटवा लेने की सूचना से तहसील प्रशासन हक्का-बक्का रह गया। तहसीलदार बिजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भू-माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। धान की फसल काटने के मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी