विहिप के धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में तैयार होती है रूपरेखा

जागरण संवाददाता बिद्राबाजार (आजमगढ़) विश्व हिदू परिषद महेशपुर लालगंज इकाई की ओर से ध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 08:31 PM (IST)
विहिप के धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में तैयार होती है रूपरेखा
विहिप के धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में तैयार होती है रूपरेखा

जागरण संवाददाता, बिद्राबाजार (आजमगढ़) : विश्व हिदू परिषद महेशपुर लालगंज इकाई की ओर से धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन रानीपुर रजमो स्थित मां अगवानी देवी मंदिर परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी क्षेत्र गजेंद्र सिंह व बराह शक्तिपीठ धाम के पीठाधीश्वर महंत श्याम नारायण दास महाराज ने भारत माता व रामचंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और गीता पुस्तक देकर किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि आज विश्व हिदू परिषद धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम के आयोजन के तहत पूरे साल भर की रूपरेखा तैयार की जाती है। हिदुओं को जोड़ने, धर्मांतरण रोकने, लव जिहाद का पूर्ण रूप से विरोध करना, मठ-मंदिरों की सुरक्षा, साधु -संतों की सम्मान की रक्षा, गो हत्या पूर्ण रुप से बंद कराना है। महंत श्याम नारायण दास ने बताया कि भारत में भारतीय संस्कृति सनातन पद्धति के नाम से जाना जाता है। इस सनातन पद्धति का वैकल्पिक नाम हिन्दू धर्म के नाम से जाना जाता है। इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष ओंकार राय, जिलाध्यक्ष लालगंज राकेश दुबे, उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा, संरक्षक अनिल विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, रणधीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, दुर्गेश यादव, जगदंबा सिंह, विजय सिंह, नीलेश सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी