ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा बारावफात का उत्साह

जागरण टीम आजमगढ़ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में बारावफात का उत्साह दिखा। सुबह से ही ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:10 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा बारावफात का उत्साह
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा बारावफात का उत्साह

जागरण टीम, आजमगढ़: ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में बारावफात का उत्साह दिखा। सुबह से ही जुलूस निकलने लगा और नातिया कलाम के स्वर सुनाई देने लगे। मेंहनगर में सुबह बाइक जुलूस निकाला गया, जो जयनगर चौराहा, रोडवेज, गोला बाजार होते हुए दरगाह पर समाप्त हुआ।बिद्राबाजार: रानीपुर रजमो व कलंदरपुर के लोगों ने सामूहिक रूप से जुलूस निकाला और कलंदर शाह दरबार पर इबादत की।निजामाबाद: नगर के मदरसा कंजूल ईमान के मौलाना अब्दुल रज्जाक मिस्बाही, हाफिज सरफराज, मौलाना अबुशाद द्वारा जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए मदरसा पहुंचकर समाप्त हुआ।मदरसा कंजूल ईमान के बच्चों ने नातिया कलाम पेश किया। रौनापार : जीयनपुर में मंगलवार की शाम बारावफात के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जीयनपुर चौराहे पर अंजुमनों ने मोहम्मद साहब की शान में नातिया कलाम पढ़ा। चौराहे पर नातिया कलाम के बाद जुलूस बिलरियागंज रोड स्थित ईदगाह पहुंचा।

chat bot
आपका साथी