नेहरू हाल में होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

-तैयारी में जुटा प्रशासन -नामांकन मतदान व मतगणना की कार्रवाई को ड्यूटी सुनिश्चित -चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:08 PM (IST)
नेहरू हाल में होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
नेहरू हाल में होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

-तैयारी में जुटा प्रशासन:::

-नामांकन, मतदान व मतगणना की कार्रवाई को ड्यूटी सुनिश्चित

-चुनाव कक्ष से लेकर बाहर तक के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की सभी प्रक्रिया नेहरू हाल में संपन्न होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजेश कुमार ने बताया कि चुनाव की बाबत प्रशासन तैयारी मे जुट गया है। अधिकारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि नामांकन, मतदान एवं मतगणना की कार्रवाई संपन्न कराने के लिए सुरेश चंद जायसवाल बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (मोबाइल नंबर- 9452225225), अशोक त्रिपाठी चकबंदी अधिकारी (9415286678), साहित्य निकष सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी( 9335471959), श्रीकांत दर्वे, एडीपीआरओ (9450786907) की ड्यूटी लगाई गई है। आदेशित किया गया है कि वे नामांकन से लेकर मतगणना तक की कार्रवाई सकुशल, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित संपन्न कराएंगे। साथ ही नेहरू हाल परिसर के बाहर एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता ( 9454417592), नेहरू हाल परिसर के पश्चिमी द्वार पर सीआरओ हरीशंकर ( 9454417923), मतदान कक्ष व नेहरू हाल परिसर में एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला (9454417925) और नेहरू हाल परिसर के दक्षिणी द्वार पर एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार (9454417924) की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई है। आदेशित किया है कि नामांकन से लेकर मतगणना तक अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराएंगे।

------------------

निर्वाचन का कार्यक्रम

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराए जाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमें 26 जून को नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 26 जून अपराह्न तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी से नाम वापसी 29 जून को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक और तीन जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान एवं उसी दिन अपराह्न तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना संपन्न कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी