खंड प्रेरक के पक्ष में एकजुट हुए विकासकर्मी

जागरण संवाददाता आजमगढ़ विकास खंड बिलरियागंज के खंड प्रेरक दिवाकर प्रजापति के साथ कथि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:30 PM (IST)
खंड प्रेरक के पक्ष में एकजुट हुए विकासकर्मी
खंड प्रेरक के पक्ष में एकजुट हुए विकासकर्मी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : विकास खंड बिलरियागंज के खंड प्रेरक दिवाकर प्रजापति के साथ कथित मारपीट को लेकर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों की नाराजगी कम नहीं हो रही है। डीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि बीडीओ के मौखिक निर्देश पर मतदाता सूची फीडिग के लिए दिवाकर तहसील सगड़ी पर तीन बजे गए। उन्हें मतदाता सूची फीडिग के लिए कहा गया। दिवाकर ने बताया कि उन्हें हिदी टाइपिग ठीक से नहीं आती है। इसलिए वह पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर पा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि साधन न होने के कारण पांच बजे के बाद घर जाने के लिए निकला तो उन्हें कर्मचारियों ने रोक लिया। तभी एसडीएम सगड़ी वहां पहुंच गए। तहसील कर्मचारियों ने एसडीएम से जाकर कुछ कहा तभी एसडीएम आकर उसे एक कमरे में बंदकर स्वयं व उनके गार्डों ने उसे मारापीटा व मोबाइल रख लिए। उन्होंने एसडीएम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, अन्यथा कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सीपी यादव, अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, दुर्गा प्रसाद राय, शांतिशरण सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी