सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही रो पड़ा गांव

जागरण संवाददाता अमिलो (आजमगढ़) मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैठी निवासी सीआरपीएफ जवान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:46 PM (IST)
सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही रो पड़ा गांव
सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही रो पड़ा गांव

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैठी निवासी सीआरपीएफ जवान प्रमेश सोनकर (40) का शव मंगलवार को सुबह पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा। हर कोई उनके दरवाजे पर पहुंच गया। प्रमेश की वर्तमान में प्रयागराज में तैनाती थी। उन्हें पेट में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार की शाम उपचार के दौरान निधन हो गया।

प्रमेश सोनकर 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। प्रयागराज में रहकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। रविवार को अचानक पेट में दर्द होने पर उपचार हेतु प्रयागराज के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सोमवार की शाम निधन की सूचना मिली, तो स्वजन का रोना-बिलखना शुरू हो गया था। सीआरपीएफ के जवानों ने अंतिम सलामी दी।प्रमेश के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

chat bot
आपका साथी