आजमगढ़ की बिटिया ने जीता इंडिया बेस्ट अवार्ड

जागरण संवाददाता आजमगढ़ विश्व प्रसिद्ध निजामाबाद की ब्लैक पाटरी उत्पाद (छोटा मटक) को महिला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:01 AM (IST)
आजमगढ़ की बिटिया ने जीता इंडिया बेस्ट अवार्ड
आजमगढ़ की बिटिया ने जीता इंडिया बेस्ट अवार्ड

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: विश्व प्रसिद्ध निजामाबाद की ब्लैक पाटरी उत्पाद (छोटा मटका) को महिलाओं की ओर से तैयार किया रिग, कान की बाली व गले के हार से पिरोने वाली आजमगढ़ की बिटिया पारुल अग्रवाल ने इंडिया बेस्ट डिजाइन फैशन का प्रोजेक्ट अवार्ड 2020 जीता है। पारुल ने वर्चुअल आयोजन में देश-विदेश के 22 सदस्यीय जूरी के समक्ष अपनी मेधा का लोहा मनवाया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तमगा जीतकर बिटिया ने जिले का नाम रोशन किया है।

शहर के रैदोपुर निवासी राजेश अग्रवाल की पुत्री पारुल ने भारतीय शिल्प संस्थान (आइआइसीडी) जयपुर से क्राफ्ट डिजाइनिग का डिप्लोमा किया है। उसके बाद निजामाबाद की ब्लैक पाटरी से जुड़े हस्तशिल्पियों से छोटे-छोटे मटके बनवाए और उसे जेवर में पिरोया। उसके बाद कोलकाता में दिसंबर 2018 को आयोजित क्राफ्ट मेले में प्रतिभाग करने का अवसर मिला था। प्रोत्साहन मिलने के बाद काबिश (तरल काली मिट्टी) नाम से ज्वेलरी की ब्रांड लांच किया। 31 जनवरी को जीओ गार्डन मुंबई में आयोजित लक्मे फैशन वीक में चयन कर लिया गया। अब शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्चुअल इंडिया बेस्ट डिजाइन अवार्ड कार्यक्रम में शामिल हुईं तो मटका पिरोए ज्वेलरी की डिजाइन को प्रस्तुत किया। बिटिया ने सफलता का श्रेय विशेष रूप से निजामाबाद के हस्तशिल्पियों को दिया है।

chat bot
आपका साथी