सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भीड़

सावन की अंतिम सोमवारी को मंदिरों में उमड़ी भीड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:03 AM (IST)
सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भीड़
सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने धतुरा, मदार, बेलपत्र की व्यवस्था की तो शहरी क्षेत्र में मंदिरों के पास की दुकानों पर उपलब्ध था। सुबह से मंदिरों की ओर जाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह शाम तक जारी रहा। भीड़ में जाने से कोरोना का डर तो लोगों में था लेकिन विश्वास था कि भोले बाबा के दरबार में कोरोना नहीं आएगा।

फूलपुर : दुर्वासा धाम, उत्तमा शिवालय, बाबा परमहंस धाम, शंकर जी तिराहा आदि पर शिव भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। चक्रपानपुर : क्षेत्र के अनेई ग्रामसभा स्थित पातालपुरी धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी के लोगों ने व्यवस्था की कमान संभाली और बारी-बारी से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया। मेंहनगर : क्षेत्र के ग्राम गौरा स्थित पाताल पुरी शिवलिग पर श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ दूध, बेलपत्र, धतुरा ,भांग, माला फूल चढ़ा कर जलाभिषेक कर शीश झुकाया। उससे पहले श्री मण्डलेश्वर महादेव मंदिर स्थित शिव सरोवर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर हर-हर महादेव, बोल बम का उद्घोष करते हुए शिवलिग पर जलाभिषेक किया। देवगांव: लालगंज के बहादुरपुर स्थित प्राचीन पातालपुरी महादेव मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। लालगंज : क्षेत्र के घमरिया शिव मंदिर सहित अन्य शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। संजरपुर : क्षेत्र के शिवमंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया। विभिन्न शिवालयों में भक्त सुबह दोपहर त लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए भोलेनाथ को दूध से जलाभिषेक किया। जहानागंज: मवेशीखाना स्थित शिवालय पर दर्शनाíथयों की भीड़ सुबह से ही लगी रही। दोपहर में कुछ लोगों ने रुद्राभिषेक भी कराया। मार्टीनगंज : क्षेत्र के प्राचीन पातालपुरी शिवमंदिर चितारा महमूदपुर सहित अन्य शिवमंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया।

chat bot
आपका साथी