प्रतिदिन घटनाओं की रिपोर्ट देंगे संबंधित अधिकारी

जागरण संवाददाता आजमगढ़ शासन के निर्देश पर पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:17 PM (IST)
प्रतिदिन घटनाओं की रिपोर्ट देंगे संबंधित अधिकारी
प्रतिदिन घटनाओं की रिपोर्ट देंगे संबंधित अधिकारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: शासन के निर्देश पर पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई।

एडीएम ने सभी एसडीएम, सहायक विकास अधिकारी कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं एसपी ग्रामीण को निर्देशित किया कि वे पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखें। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद संबंधित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराते हुए जुर्माना भी वसूलने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। निर्देश दिए कि सभी सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कृषि अधिकारी और सभी एसडीएम उन्हें प्रेषित करेंगे। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी