दारोगा की दबंई का कप्तान ने लिया संज्ञान, सस्पेंड

= कार्रवाई - पब्लिक के लिए जारी वाट्सएप पर मिली थी शिकायत - मुकदमा दर्ज करने के साथ शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 08:21 PM (IST)
दारोगा की दबंई का कप्तान ने लिया संज्ञान, सस्पेंड
दारोगा की दबंई का कप्तान ने लिया संज्ञान, सस्पेंड

= कार्रवाई

- पब्लिक के लिए जारी वाट्सएप पर मिली थी शिकायत

- मुकदमा दर्ज करने के साथ शुरू कराई गई विभागीय जांच जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आम जनता को न्याय देने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा शुरू किए गए प्रयास का असर दिखने लगा है। साथ ही शिकायत का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू होने से पुलिस पर भरोसा भी जगने लगा है। आम आदमी के लिए जारी वाट्सएप नंबर पर एक शिकायत दारोगा के खिलाफ आई तब भी एसपी ने पूरा संज्ञान लिया और मामले की जांच कराने के बाद न केवल सस्पेंड कर दिया, बल्कि मुकदमा दर्ज कराने के साथ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।कप्तान की कार्यप्रणाली की चर्चा क्षेत्र में होने लगी है।

दरअसल पवई क्षेत्र के अर्जुन अग्रहरि ने जारी वट्सएप नबंर पर रविवार को शिकायत भेजी कि उनके मकान को पवई थाने पर तैनात दारोगा बेचू लाल ने किराए पर लिया है। वह इस समय ददरी मेला में तैनात हैं। कई महीने से किराया नहीं दे रहे हैं। मांगने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।शिकायत का संज्ञान लेकर एसपी ने एसओ पवई से जांच कराई, तो शिकायत सही पाई गई। उसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी। एसपी ने कहा कि पुलिस का काम जनता के हितों की रक्षा करना है और अगर कोई जनता का शोषण कर रहा है, तो उसके खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी